क्या होता हे कृतिम गर्भ ( IVF ) ?
in vitro fertilization (IVF) एक जटिल और नियंत्रित एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा किये जाने वाली कार्यबिधि हे जिस द्वरान डोक्टर परिपक्क अन्ड़े (mature ovum), ओर परिपक्क sperm को एक बिशेस प्रक्रिया द्वारा शरीर के बाहर ल्याब मे एक साथ् मिलावट (mix) कर्ते हे ताकी sperm को अन्ड़े तक पुग्ने मे ओर अन्डेको छेदने मे आसनी हो ओर एक सानदार fertilized Egg बने। fertilized egg बन्ने के बाद उसको ५ दिन तक एक कृतिम वातावरण मे पालन पोषण किया जता हे जो कि मानब शरीरके वाताबरण से मिलता जुलता होता हे; ५ दिन के बाद उस तयार किया गया fertilized egg को बिशेस सुइ द्वारा गर्भासय के परतके आसपास छोड दिया जता हे ताकी उसको चिपकने मे आसानी हो। उसके बाद fertilized egg को चिपकने मे सहायता देने वाली होर्मोन (progesterone) दिया जाताहे ओर २ हप्ते बाद खुन कि जांच ( Serum BhCG ) ओर ६ हप्ते बाद ultrasound करके गर्भ मे पल रहे बच्चे कि कुसलता सुनिस्चित किया जता हे।
गर्भधारण कैसे होता है (Normal Pregnancy – How it Actually happens) ?
आसान भाषा मे लड़कियो मे औसत १३ /१४ बर्ष के बाद से मासिक श्राब ( Menstrual cycle ) कि सुरुवात हो जाति हे , जिसमे हरेक महिने १ सबसे परिपक्क अन्ड़े कि जन्म होती हे जिसको ovary से निकल्ने के २४ घन्टे के अन्दर, ब्रिय ( Sperm ) से मिल्ना जरुरि होता हे। sperm से ना मिल्ने पे ए अन्ड़े स्वतहि सुखने लगते हे ओर फिर से menstrual period कि सुरुवात होती हे ; ओर ए प्रक्रिया हरेक महिने ४५ – ५५ बर्ष के उमेर तक चल्ता हे। अगर परिपक्क अन्ड़े ovary से निकल्ने के २४ घन्टे के अन्दर, ब्रिय ( Sperm ) से मिलता हे तो गर्भवती होने कि प्रक्रियाका प्रारम्भ होता हे , जिस्के दोरण लाखौ sperm के बीच प्रतिस्पर्धा होती हे ओर अततः एक sperm सब से पहले परिपक्क अन्ड़े को छेद के अन्ड़े मे समा जता हे जो fertilized egg कहलाता हे। आगे fertilized egg ७ दिन के बाद माँ कि गर्भासय मे जाके चिपक जात हे ओर fertilized egg धीरे धीरे ४० हप्ते मे एक परिपक्क शिशु बनजाता हे जिसको बाहिरी दुनियामे आने के लिए आप बेसब्री से इन्तजारमे होते हे।
अगर किसी वजे से उपर बताए गए प्राकृतिक प्रक्रिया मे रुकावट हो जेसे कि : अन्ड़े परिपक्क ना हो , sperm को अन्ड़ेको छेद कर्ने मे कठिनाई हो या फिर fertilized egg को गर्भासय मे चिपकने मे कोइ कठिनाइ हो तो ओ दम्पति गर्भ धारण नही कर सकते हे। ईसी समस्या को निदान कर्ने का एक उपाई हे in vitro fertilization ( IVF )
कृतिम गर्भ (IVF) की जरुरत कब परती हे ?
- अस्पस्टीकृत बाँझपन (unexplained infertility)
- डिंबवाही नाली की समस्या (fallopian tube abnormality)
- अगर दूसरा कोई 3 उपाय नाकाम साबित हुवा हो (3-failed intrauterine insemination)
- गंभीर इन्डोमेट्रोसिस (Severe endometriosis)
- अस्वस्थ ब्रीय (abnormal semen)
- सैल्यक्रिया द्वारा निकला हुवा ब्रीय (surgical retrieved sperm)
कृतिम गर्भ (IVF) सफलता की संभावना (success rate) : ~ 55 %
कृतिम गर्भ (IVF) कि सफलता तीन चीजों में निर्भर करता हे
- उमर
- अंडाशय में अंडे कि भंडार की मात्रा
- इससे पहले कि नतीजे
क्युँ होता हे पुरुष बांझपन (Cause of male infertility) :
- ब्रीय का गुण , संख्या में गिरावट (Abnormal sperm production)
- ब्रीय का चाल में दिक्कत आना (Sperm motility issues)
- अंडकोष के रक्त नाली का फूलना (Varicocele)
- संक्रमण (Infections)
- बंशानुगत (Genetic factors)
- दैनिक रहन (Lifestyle and environmental factors)
- हॉर्मोन की कमी (Hormonal imbalances)
- अंडकोष में चोट (Testicular trauma)
- बिकिरण (radiation therapy)
- ऑटोइम्यून रोग(Autoimmune disorders affecting sperm)
- संरचनात्मक बिकृति (Structural abnormalities in the reproductive system)
- मोटापा (Obesity)
- दीर्घ रोग (Chronic illnesses e.g., diabetes, kidney disease)
- कुछ दवाओं (Certain medications e.g., anabolic steroids, antihypertensives)
- बढ़ती उम्र (Age-related decline in sperm quality and quantity)
- बिषादी (Occupational exposures to chemicals or toxins)
- मानसीक बिकार (Psychological factors affecting sexual function and fertility)
- कुपोषण (Poor nutrition and dietary deficiencies)
- ज्यादा चिंता लेनेसे (Excessive stress or emotional factors impacting fertility)
- सैल्यक्रिया (Certain surgeries or medical procedures affecting reproductive organs)
- धूम्रपान , मधपान (Smoking and alcohol use)
क्युँ होता हे महिला बांझपन (Cause of female infertility) :
- Pelvic inflammatory disease (PID)
- डिंबवाही नाली का बंद होना (Blocked fallopian tubes)
- इन्डोमेट्रोसिस (Endometriosis)
- गर्भासय में मांस पलाना (Uterine fibroids)
- अंडाशय में पानी का जमना (Polycystic ovary syndrome -PCOS)
- हॉर्मनो का असंतुलन (Hormonal imbalances)
- अंडे को निकलने में समस्या (Ovulation disorders)
- बढ़ती उम्र (old Age)
- Autoimmune disorders affecting fertility
- बंशानुगत (Genetic factors)
- थाइरोइड की समस्या (Thyroid disorders)
- दीर्घ रोग (Chronic illnesses affecting fertility)
- कुछ दवाओं (Medications affecting fertility)
- वजन की कमी (Excessive exercise or low body weight)
- धूम्रपान , मधपान (Smoking and alcohol use)
- ज्यादा चिंता पन (Stress and emotional factors impacting fertility)
- बिषादी (Occupational exposures to chemicals or toxins)
- सैल्यक्रिया (Certain surgeries or medical procedures affecting reproductive organs)
- ऑटोइम्यून रोग(Autoimmune disorders affecting sperm)
in vitro fertilization (IVF) के बारे में अकसर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
1. in vitro fertilization (IVF) क्या है?
उतर : in vitro fertilization (IVF) एक कृतिम पद्धिति हे जिस की मदत से हम महिलाओ के अंडाशय से परिपक्क अंडे को निकाल के; उसको एक उचित तापक्रम और उचित वातावरण में पुरुषो द्वारा निकाले गए परिपक्क ब्रीय के साथ रख के fertilized करवाते हे और उसके बाद फिर से fertilized अंडे को गर्भासय में छोड़ देते हे ।
2. किसको in vitro fertilization (IVF) की जरूरत होती है?
उतर : जिन दम्पतिओं लम्बे समय तक गर्भधारण के कई कोसिस करने के वाबजूद भी गर्भधारण कि सुख नहीं प्राप्त कर सकते हे उनको।
4. in vitro fertilization (IVF) के लिए कितने प्रयास करने चाहिए?
उतर : 3 से 4 बार तक।
5. in vitro fertilization (IVF) की सफलता के क्या कारण हो सकते हैं?
उतर : < 35 बार्स से काम उम्र ,अंडाशय में अंडे कि भंडार की मात्रा और, पिछले अच्छे नतीजे।
6. in vitro fertilization (IVF)की प्रक्रिया में कितने समय लगते हैं?
उतर : कम से कम एक महीने ।
7. in vitro fertilization (IVF) के दौरान दर्द का स्तर क्या होता है?
उतर : ये दर्द रहित होता हे ।
8. क्या in vitro fertilization (IVF) सफलता की गारंटी देता है?
उतर : जी नहीं IVF की सफलता की संभावना 55 % तक हो सकता हे ।
9. in vitro fertilization (IVF)के दौरान क्या संभावित समस्याएं हो सकती हैं?
उतर : ovarian hyperstimulation syndrome की संभावना बनी रहती हे , पर इसको निवारण कर सकते हे ।
10. in vitro fertilization (IVF) के बाद गर्भावस्था में किसी खतरे की संभावना होती है?
उतर : जी नहीं ।
11. in vitro fertilization (IVF) के लिए क्या खर्च आते हैं?
उतर : औसत 2 लाख से लेकर 4 लाख तक
12. in vitro fertilization (IVF) के बाद देखभाल कैसे करनी चाहिए?
उतर : सामान्य गर्भ धारण में किये जाने वाली सारी देखभाल के साथ साथ नियमित antenatal check up करवाना जरुरी होता हे ।
14. in vitro fertilization (IVF) के बाद प्राकृतिक गर्भावस्था की संभावना क्या होती है?
उतर : IVF प्राकृतिक गर्भ को कोई असर नहीं पोहचता हे ।
15. in vitro fertilization (IVF) सफलता दर को बढ़ाने के लिए क्या सुझाव हैं?
उतर : ज्यादा देर मत करे और डॉक्टर के सल्लाह अनुसार दवा का सेवन करे और समय पे डॉक्टर से मिले ।
Reference : click here
कैंसर के लक्षण हिंदी में जानने के लिए यहाँ जाएं।
pregnancy के समय क्या नहीं खाना चाहिए ये जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए ।
Article by : Dr. Abinash kumar Mandal