कैंसर के लक्षण (symptoms of cancer) हिंदी में

कैंसर के लक्षण

कैंसर क्या है (what is cancer) :

कैंसर याने कि कर्कट रोग एक घातक और जानलेवा बीमारी है जिसमें अनियमित रूप से बढ़ते और अनियंत्रित होते हुए कोशिकाएं शामिल होती हैं। यह रोग किसी भी भाग में शुरू हो सकता है और शरीर के अन्य हिस्सों तक फैल सकता है। कैंसर के लक्षण व्यक्ति के आयु, स्थान और संबंधित कैंसर के प्रकार पर निर्भर करते हैं। पुरुषो मे सब से ज्यादा प्रोस्टेट् ( prostate ) का कैंसर ओर महिलाओ मे सब से ज्यादा स्तन ( breast cancer ) का कैंसर होनेकी सम्भावना प्रबल रेहती हे। ओर आक्ड़े देखा जाए तो पुरे दुनिया मे फेफ्ड़े ( lung cancer ) का कैंसर के मरिज सब से ज्यादा हे।

क्यु होता हे कैंसर (causes of cancer) :

  • बन्सानुगत (Genetic Mutation)
  • पर्यावरणीय कारक (environmental factors)
  • जीवनशैली के चयन (life style)
  • परिवार का इतिहास (Genetic)
  • आयु (age)
  • हार्मोनल कारक (Hormonal imbalance)
  • वायरल संक्रमण (viral Infection)
  • प्रतिरक्षा कमजोरी (low immunity)
  • पुराने घाउ (chronic Inflammation)
  • व्यावसायिक जोखिम (occupational hazards)

कैंसर के लक्षण ( symptoms of cancer )

यहां हम कुछ मुख्य कैंसर के आम लक्षणों के बारे में चर्चा करेंगे:

1. अस्वाभाविक वजन मे कमी ( unexplained significant weight loss ):

अनुपयुक्त वजन कमी कैंसर का एक आम लक्षण है। यदि वजन अकार्य रूप से और बेवाजः ही घट रहा है, तो इसे कैंसर के लक्षण के रूप में देखा जा सकता है। अगर ६ महिने मे सरिर के ५ % वजन मे गिरावट हो तो उसे चिन्ता जनक वजन कमि कह सकते हे।अगर एकदम से अचानक आपके कपड़े ढीले पड़ने लगें तो आपको अपने वजन की जरूर सुनिश्चित करनी चाहिए।

कैंसर कि वाहज से वजन मे गिरावट हो सक्ति हे
significant weight loss could be due to cancer

 

2. गांतों या गांठों का उत्पादन:

कैंसर का मतलब है, असामान्य कोशिकाओं का विकास होना (Abnormal cell growth) जो गांठों, सूजन के रूप में प्रकट होता है। हालांकि, सभी गांठ कैंसर ही नहीं होतीं, बहुत ऐसी गांठें होती हैं जो आपको सिर्फ सौंदर्य के रूप में प्रभावित करती हैं, उसके अलावा हमारी शरीर को कोई और नुकसान नहीं पहुंचाती, जिसे ‘benign tumor’ कहते हैं।

कैंसर कि वाजः से गर्दन पे एसा गांठ आ सक्त हे।
कैंसर कि वाजः से गर्दन पे एसा गांठ आ सक्त हे। ( cervical lymphadenopathy )

 

3. ठीक न होने वाले घाव :

जिभ के कैंसर कि वाजः से बना हुवा घाव
जिभ के कैंसर कि वाजः से बना हुवा घाव

जब कोई घाव कई दिनों तक ठीक नहीं होता है, तो उसमें कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। इसके उदाहरण के रूप में, ठीक न होने वाले मुंह के घाव (unhealing aphthous ulcer), ठीक न होने वाले पेप्टिक अल्सर (unhealing peptic ulcer), ठीक न होने वाले स्तन के घाव (Breast carcinoma), ठीक न होने वाले लिंग के घाव (Penile cancer) आदि शामिल हो सकते हैं ।

4. अवरोधित गला , आवाज मे भाड़ीपन :

अगर लम्बे समय तक गले में कोई अवरोध , आवाज मे भाड़ीपन,आवाज में परिवर्तन या फिर निलने में कोई कठिनाई हो तो ये गले के कैंसर (Throat cancer ) और पेट के कैंसर (Stomach cancer ) के लक्षण हो सकते हैं।

जिभ के कैंसर कि वाजः से बना हुवा घाव
Dyspepsia and dysphasia

5. स्थूलता या कमजोरी:

कुछ कैंसर तत्व व्यक्ति को स्थूलता और अतिरिक्त कमजोरी के रूप में प्रभावित कर सकते हैं।कैंसर के व्यक्ति में असामान्य थकान और शारीरिक व्यायाम करने में कमजोरी हो सकती है।
Lazy clipart. Free download transparent .PNG | Creazilla

6. मलद्वार से खुन निकल्ना :

वैसे तो मलद्वार से खून का निकलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि बवासीर (piles ), फिशर (anorectal fissure ), आंतों की सूजन ( inflammatory bowel disease)। लेकिन अगर ये उल्लेखित बीमारियाँ ना हों, तो हम मलद्वार के कैंसर (anorectal cancer का होने का संका कर सकते हैं।

मलद्वार के कैंसर
colorectal cancer

7. मुंह से खून निकलना:

मुंह से खून निकलने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि क्षयरोग (Tuberculosis), लिवर की समस्या (Liver cirrhosis) के साथ-साथ एक बड़ी कारण फेफड़ों का कैंसर (Lungs cancer) भी हो सकता है।

फेफड़ों का कैंसर मे मुह से खुन निकल्ने कि सम्भावना रेहती हे
hemoptysis

8. त्वचा की परेशानियां:

त्वाचा का कैंसर
Skin cancer lesions

कुछ कैंसर के प्रकार त्वचा में परेशानियां पैदा कर सकते हैं, जैसे कि अचानक दिखने वाले दाग, चकत्ते, और खुजली,नया तिल बनना, पुराने तिल के आकार में बदलाव आना, त्वचा का रंग काला पड़ना ( hyperpigmentation ), ओठ और गुप्तांगों में सफेद ( leukoplakia )  या फिर लाल धब्बा आना ( Erythroplakia )। ए सभी त्वाचामे होने वाली कैंसर ( skin cancer ) का लक्षण हो सक्ता हे।

9. पेशाब में खून दिखना:

अगर बिना दर्द के पेशाब में खून दिखे, खासकरके बुजुर्गों में, तो ये पेशाब की थैलीका कैंसर ( urinary bladder cancer )  और प्रोस्टेट का कैंसर ( prostate cancer ) से हो सकता है।

पेशाब की थैलीका कैंसर ( urinary bladder cancer )
Hematuria

10. लंबे समय तक बुखार लगना:

अगर आपको बिना वजह  लंबे समय तक बुखार आती रहती है, तो ये खून की कैंसर ( Lymphoma ) का संकेत हो सकता है।

खून की कैंसर मे लम्बे समय तक बुखार आ सक्ति हे
Prolonged unexplained fever

11. गुप्तांग से खून या फिर पीप बहना:

महिलाओं में मासिक श्राव के अलावा गुप्तांग से खून और बदबूदार पीप बहना, गर्भाशय के मुंह के कैंसर (cervical cancer ) के लक्षण हो सकते हैं।

गर्भाशय के मुंह के कैंसर
cervical carcinoma

12.स्तन से पीप या खून निकलना:

स्तन से पीप, खून निकलना, स्तन में घाव होना, स्तन के छाले संतरे के छिलके की तरह बन जाना, स्तन में ओर बांह के नीचे ( underarm ) गांठ पालना इत्यादि स्तन कैंसर ( breast cancer ) के लक्षण हैं।

स्तन कैंसर
peau D’Orange

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

  1. कैंसर क्या है?
    उतर :- कैंसर एक गंभीर बीमारी है जिसमें अनियंत्रित रूप से विकसित होने वाले कोशिकाएं शामिल होती हैं। यह शरीर के विभिन्न भागों और प्रणालियों को प्रभावित कर सकता है।
  2. कैंसर के कारण क्या हो सकते हैं?
    उतर :- कैंसर के कई कारण हो सकते हैं, जैसे  धूम्रपान, संक्रमण , विकिरण, आहार, जीवनशैली, बन्सानुगत बिकृति और वातावारनिय तत्वों ।
  3. कैंसर के लक्षण क्या हो सकते हैं?
    उतर :- कैंसर के लक्षण विभिन्न हो सकते हैं  जैसे  स्वाद मे परिवर्तन , वजन कमी, थकान, त्वचा की परतों में परिवर्तन, विशेष रूप से विकसित कोशिकाएं या गांठें, और अन्य शारीरिक या मानसिक परिवर्तन।
  4. कैंसर का उपचार क्या है?
    उतर :- कैंसर का उपचार  मुख्य तोर पर उसके प्रकार और चरण पर निर्भर करता है , इसमें सैल्यक्रिया ( surgery ), कीमोथेरेपी (chemotherapy)  , रेडिएशन थेरेपी (radiation therapy) कुछ प्रमुख पद्धतिया  हे । 
  5. कैंसर को कैसे रोका जा सकता है?
    उतर :- कैंसर को रोकने के लिए आप निम्नलिखित कदम अपना सकते हैं: स्वस्थ आहार और व्यायाम, नुकसानदायक आदतों का छोड़ना (धूम्रपान, शराब, तंबाकू), संतुलित वजन बनाए रखना, सबसे अच्छे स्वास्थ्य संगठन के द्वारा सिफारिश की गई नियमित चेकअप करवाना, और अपने स्वास्थ्य पर सक्रियता बनाए रखना।

प्रमुख सन्देश :

उपर बर्णन किया गए लक्षणों के कारण अनेक हो सकते हे , ये जरुरि नही हे कि ये लक्षण सिर्फ ओर सिर्फ कैंसर को हि दर्साता हे यिसी लिए ये लक्षण आपको दिखे तो डाक्टर से जुरुर सम्पर्क करे ओर आपने स्वस्थ होने का सुनिस्चित करे , धन्यवाद।

Reference : click here

Written by : Dr. Abinash Kumar Mandal ( MBBS )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *